भीषमपुर समिति पर राकेश गुप्ता गढ़वा उत्तरी समिति पर संध्या सिंह निर्विरोध निर्वाचन में बनी सभापति
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का चुनाव
भीषमपुर और सिकंदरपुर गांवों में निर्विरोध निर्वाचन
निर्वाचन अधिकारियों ने औपचारिक घोषणा कर दिया प्रमाणपत्र
चंदौली जिला के चकिया विकास खंड के अंतर्गत भीषमपुर और सिकंदरपुर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिसमें राकेश कुमार गुप्ता को भीषमपुर और संध्या देवी को गढ़वा उत्तरी समिति के सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, साथ ही अन्य पदाधिकारीयों का भी चुनाव परिणाम निर्वाचन अधिकारियों ने औपचारिक घोषणा और प्रमाण पत्र देकर किया।

बताते चलें कि भीषमपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अरविंद गुप्ता के भाई राकेश कुमार गुप्ता को भीषमपुर सहकारी समिति के लिए सभापति पद पर निर्वाचन में निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही गढ़वा उत्तरी समिति के सभापति पद पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बच्चन सिंह की पौत्रवधू संध्या सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
इनके साथ ही समिति के संचालक मंडल में बिकापुर के पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह की पत्नी मीरा सिंह को डायरेक्ट व रामचंद्र पासवान ओंकार सिंह मौर्य रूबी सिंह वीरेन प्रताप सिंह दिलीप सिंह पंचदेव पाठक अमन प्रताप सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
पदाधिकारियों के निर्वाचन होते ही समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
पदाधिकारीयों ने सहकारिता क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का संकल्प लिया। कहा कि समिति के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाने के साथ ही खाद बीज अन्य कृषि संसाधनों को भी सुलभता से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
समिति के पदाधिकारीयों का चुनाव प्रक्रिया एडीओ कोऑपरेटिव विनोद यादव ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार नितेश मिश्रा की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसमें निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






