राम जानकी भव्य शोभा यात्रा में निकली कई झांकियां, राममय हुआ सैदूपुर एवं इलिया कस्बा
इस दौरान भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी तथा शिव पार्वती की झांकी निकाली गई। डीजे, बैंड बाजा के साथ निकाली गई झांकी में मराठी युवतियों ने भी अपने कला का सराहनीय प्रदर्शन दिखलाया। वहीं मसाने की होली में जमकर भस्म उडे। शोभा यात्रा के दौरान केसरिया ध्वज लहराता रहा जिससे पूरा माहौल राममय हो उठा। उत्साहित हुआ एक तरफ जय श्री राम के उद्घोष कर रहे थे तो दूसरी ओर बैंड बाजा और डीजे के धुनों पर थिरकते झूमते रहे।
बतातें चलें कि सैदूपुुर में शोभायात्रा को रवाना करने के पूर्व विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि रामनवमी का पर्व पूरे हिंदू जनमानस के लिए गर्व का पर्व है। आज के दिन भगवान राम ने धरती पर अवतार लेकर भारत भूमि को धन्य किया था। भगवान राम आदर्श के प्रतिमूर्ति थे माता-पिता, गुरुजनों तथा पूरे प्रजा का समान भाव से आदर सम्मान करने वाले थे, जिनके कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है। हमें उनके आदर्शो पर चलने की जरूरत है तभी हम रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने में कामयाब हो सकेंगे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति, अरुण गिरी, भाजपा शहाबगंज मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय पांडेय, सर्वजीत द्विवेदी के अलावा अक्षय वर्मा, गणेश वर्मा, राहुल वर्मा, चंदन सेठ, राहुल चौहान, आदित्य जायसवाल, दिव्यांश केसरी, आर्यन गुप्ता, कृष्णा सेठ, प्रिंस गुप्ता, सन्नी गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*