115 साल की आयु में रामनन्दन राम का निधन, इलाके में शोक की लहर
एडीओ आईएसबी के बड़े पिता थे रामनन्दन राम
निधन का समाचार सुनकर घर पर जुटी लोगों की भीड़
मणिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड कार्यालय में तैनात एडीओ आईएसबी मुरली श्याम के बड़े पिता व पत्रकार रतीश कुमार के नाना रामनन्दन राम का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी उम्र लगभग 115 वर्ष थी। रामनंदन राम का निधन शुक्रवार की भोर में अचानक हो गया।
बताया जा रहा है कि एकौना गांव निवासी रामनन्दन पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वाले काफी संख्या में घर पर पहुंच गए।
उनके निधन के बारे में छोटे भाई अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामकुंवर ने बताया कि उनकी उम्र 115 वर्ष के आसपास थी। वह शतायु होने के बाद भी काफी दिनों तक अपनी दिनचर्या के काम करते रहे। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार देरशाम मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान बदरूद्वजा, कलानी प्रधान मुन्ना भास्कर, ग्राम विकास अधिकारी अश्विनी गौतम, देवानंद महर्षि, पत्रकार मिथिलेश कुमार, परमानंद, पूर्व प्रधान उमेश कुमार आदि लोग शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*