रामनवमी पर सैदुपुर में निकली शानदार झांकी, शोभा यात्रा में दिखी मराठी बालाओं की कलाएं

रामनवमी पर राम जानकी हनुमान व शिव तांडव सहित निकली कई झांकियां
बाजार भर में दिखा आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम
शोभा यात्रा में मराठी बालाओं की कलाएं रहीं आकर्षण का केंद्र
चंदौली जिला के इलिया कस्बा व सैदूपुर बाजार में हिन्दू युवा वाहिनी तथा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमे प्रभु श्रीराम के जयकारों के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा राम जानकी मंदिर सैदूपुर से शुरू होकर बाजार का भ्रमण करते हुए खरौझा पहुंची। जो राम जानकी मन्दिर परिसर में पहुँच कर समाप्त हुयी।

शोभा यात्रा को विधायक कैलाश खरवार ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। जहां ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते थिरकते हुए कार्यकर्ता व युवाओ का समूह भी केसरिया झंडा लेकर चल रहे थे। राम जानकी परिसर में हुयी सभा में वक्ताओ ने प्रभु श्री राम चन्द्र जी के जीवन चरित्र पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए लोगों को जीवन में सादगी अपनाने को कहा।

शोभा यात्रा में राम, सीता हनुमान जी की मनोरम झांकी, शिव तांडव की झांकियां में आस्था एवं संस्कृति का संगम दिखा। वही मराठी बालाएं विभिन्न अद्भुत कलाएं प्रस्तुत करती हुई लुभावनी झांकियां निकाली गयी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चौकी इंचार्ज परमानंद तिवारी, हरेंद्र यादव सहित दर्जनों पुलिस कर्मी थे। यात्रा के मद्देनजर वाहनों को दूसरे मार्गो से भेजा गया। कस्बा की शोभायात्रा मां काली मंदिर से ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता द्वारा केसरिया ध्वज दिखाकर निकाली गई। जो पूरे कस्बा का भ्रमण किया।
इस मौके पर भाजपा के मंडल शहाबगंज रिंकू विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय पांडेय, चंदन सेठ, चंद्रभान सिंह, चंद्रभूषण चौबे, गणेश वर्मा ,अक्षय वर्मा , शमशेर चौहान,राहुल चौहान, राहुल वर्मा ,रोहित, गौरव जायसवाल ,रोहित गुप्ता, इलिया में सुरेश मद्धेशिया, राधा कृष्णा जायसवाल, परविंदर केसरी बृजमोहन गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जन मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*