जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मारपीट में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

चंदौली जिला की इलिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव के गेट के पास से शनिवार को मारपीट के मामले में वांछित आरोपित रामपियारे यादव को गिरफ्तार किया है। ​​​​​​​
 

कुल्हाड़ी से हुयी थी गांव में मारपीट

पुलिस ने आरोपी राम पियारे  को दबोचा

रोहाखी गांव के पास से हुयी गिरफ्तारी

 

चंदौली जिला की इलिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव के गेट के पास से शनिवार को मारपीट के मामले में वांछित आरोपित रामपियारे यादव को गिरफ्तार किया है। साथ में घटना में उपयोग की गयी कुल्हाड़ी भी बरामद करने में सफलता पायी है।

  बताते चलें कि बरियारपुर गांव निवासी रामपियारे पर पिछले दिनों गांव में ही मारपीट करने, गाली गलौज देने तथा कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से आरोपित की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपित रोहाखी गांव के बाहर गेट के पास मौजूद है। जिस पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तत्परता दिखाते हुए मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपित के निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त किए गए कुल्हाड़ी को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित रामपियारे यादव को गिरफ्तार करने के साथ ही मारपीट में प्रयुक्त किए गए कुल्हाड़ी को बरामद करने के साथ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार यादव पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*