जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोजपा नेता रामविलास पासवान की मनायी जयन्ती ​​​​​​​

शहाबगंज क्षेत्र के एकौना गांव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य रहे स्व. रामविलास पासवान का जन्मदिन मनाया गया।
 

 एकौना गांव स्थित पंचायत भवन में मनायी जयंती

मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य रहे मौजूद

 पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने भी किया याद

 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के एकौना गांव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य रहे स्व. रामविलास पासवान का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान भाजपा के विधायक समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे।

ram vilas paswan birthday

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने स्व. पासवान जी के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित लोगों को परिवार में शिक्षा-संस्कार के महत्व पर भी विचार रखा। पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने समाज के लोगों को एक साथ मिलकर देशहित में योगदान करने का आग्रह किया। इसके बाद अंत में एक पेड़ मां के नाम पर अभियान के तहत एक पेड़ लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

ram vilas paswan birthday

इस अवसर पर प्रकाश मौर्य, शारदा मौर्य, अरविंद द्विवेदी, सुनील साहनी, गोविंद पासवान, श्वेतांक सिन्हा, उमाशंकर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रिंकू विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष शहाबगंज ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*