जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोनिया में पासवान बस्ती में मनायी गयी रामविलास पासवान की जयंती, समर्थकों ने बांटी मिठाइयां

जिद ऐसी कि सबसे ज्यादा वोट से जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। जिस रामविलास के पास कभी पहनने के लिए दो जोड़ी कपड़े नहीं थे, चंदे के पैसे से चुनाव लड़ा।
 

चंदौली जिले में आज सदर ब्लॉक चंदौली के ग्राम सभा कोनिया में पासवान बस्ती में पूर्व केंद्र मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के जयंती पर उनके तैल्यचित्र पर दिप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण  कर श्रद्धा सुमन अर्पित कि ग‌ई एवं मिठाइयां बांटी गई।

आपको बता दें कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का जन्म बिहार के खगरिया जिले के साबरमनी गांव में एक साधारण अनुसुचित परिवार में हुआ था‌। रामविलास पासवान भारतीय राजनीतिक के प्रमुख नेताओं में से एक थे। वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केंद्र मंत्री भी रहे। वह 16वीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि कर करते थे। वह 9 बार लोकसभा सांसद तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे। रामविलास पासवान जी 11 बार चुनाव लड़ चुके थे और उनमें से नौ जीते रामविलास पासवान जी एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड भी है ।

ram vilas paswan

इस दौरान दिलीप पासवान ने बताया कि बिहार पुलिस में डीएसपी बनने का सपना लिए गांव से शहर आए रामविलास पासवान ने कांग्रेस के एक नेता के व्यंग्य से चुनाव लड़ने की ठानी। जिद ऐसी कि सबसे ज्यादा वोट से जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। जिस रामविलास के पास कभी पहनने के लिए दो जोड़ी कपड़े नहीं थे, चंदे के पैसे से चुनाव लड़ा। उस रामविलास ने देश में टेलीकॉम क्रांति लाई, हाजीपुर शहर की तस्वीर बदल दी।

उन्होंने कहा कि रसायन एवं उर्वरक मंत्री रहे ऐसे महान आत्मा को पूरी पासवान समाज चंदौली सत सत नमन करती है। आपके विचार आपके द्वारा किए गए काम हमेशा अमर रहेंगे। दलित समाज आपका सदैव आभारी रहेगा।

ram vilas paswan

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, दिलीप पासवान रमेश पासवान, बहादुर पासवान, बिट्टू पासवान, सन्नी पासवान, राहुल पासवान, विनय पासवान, गोली पासवान, बांस लोचन पासवान, राम बच्चन पासवान, धीरज पासवान, नीरज पासवान, उमेश पासवान, बकातू पासवान, नारद पासवान, रोहित पासवान, नारद पासवान, जवाहिर पासवान, संदीप पासवान, जिगर पासवान, सुदर्शन पासवान, वीरेंद्र पासवान, मालिक पासवान, मारकंडे पासवान, राजेश पासवान, जितेंद्र पासवान, शशिकांत पासवान ,अरविंद पासवान, जितेंद्र पासवान, अरुण पासवान, धीरेंद्र पासवान, महेंद्र पासवान, अकेला पासवान, बीबी पासवान, प्रिंस पासवान, जवाहिर पासवान, राजा  राम पासवान, कैलाश पासवान, राजन पासवान, पियूष पासवान मौजुद रहे। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान रमेश पासवान जी एवं संचालन चंदन पासवान ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*