जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रॉमा सेंटर से उपचार कराकर लौटे बाइक सवार रामबली की मौत

गुरुवार की देर शाम जब वह बाइक से घर लौट रहे थे तभी बोदारा खुर्द गांव के समीप पचवनिया गांव की ओर से आ रहे एक साइकिल सवार अभिषेक चौहान की उनकी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।
 

 बोदारा खुर्द गांव के पास हुआ था हादसा

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे में 3 लोग हुए थे घायल


 चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के बोदारा खुर्द गांव के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार और साइकिल सवार की आपस में टक्कर होने के बाद घायल लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर बाइक सवार रामबली की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उनको ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के बाद रामधनी की मौत हो गई। इसके बाद चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।

 बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव के रहने वाले 32 वर्षीय रामधनी अपने 40 वर्षीय साथी रामबली के साथ चकिया क्षेत्र के लतीफशाह में अपनी एक रिश्तेदारी में गए हुए थे। गुरुवार की देर शाम जब वह बाइक से घर लौट रहे थे तभी बोदारा खुर्द गांव के समीप पचवनिया गांव की ओर से आ रहे एक साइकिल सवार अभिषेक चौहान की उनकी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक सवार और साइकिल सवार सभी लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर बाइक सवार रामबली की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उनको बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।

बताया जा रहा है कि उपचार के बाद रामधनी को घर वापस भेज दिया गया, लेकिन भोर में उनकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*