जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव बोले- सामाजिक समरसता का निर्माण करने वाले महान संत थे रविदासजी

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर सहित स्थल का भव्य जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
 

संत रविदासजी की 646वीं जयंती मनायी गयी

मुड़हुआ गांव के पास हुआ भव्य आयोजन

कार्यक्रम में बोले पूर्व सांसद रामकिशुन यादव

 

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत मुड़हुआ गांव स्थित पहाड़ पर  संत शिरोमणि गुरु रविदास की 646वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने संत रविदास जी के मंदिर में पहुंचकर कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी उन महान संतों में अग्रणी थे। जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत और समाज में अपनी रचनाओं से सामाजिक समरसता का निर्माण करने वाले महान संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें याद कर उनके बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Ramkishun Yadav

  पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर सहित स्थल का भव्य जीर्णोद्धार कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव ने किया। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह यादव,विकास आजाद गौतम, महेंद्र कुमार, रामकृत एडवोकेट, प्रदीप कुमार प्रधान,अरुण यादव प्रधान, राजेश कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार भारती प्रधान, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*