जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के गांधी पार्क में एक बार फिर होगा आयोजन, हर वर्ष होता है रंग भरी एकादशी का आयोजन, आज शाम 7 बजे से कार्यक्रम होगा आयोजित ​​​​​​​

चंदौली जिले में होली का शुमार बढ़ चढ़ कर देखने को मिल रहा है। बजारे रंग गुलाल व पिचकारियों से सजी हुई है। कपड़ों की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है।
 

चंदौली जिले में होली का शुमार बढ़ चढ़ कर देखने को मिल रहा है। बजारे रंग गुलाल व पिचकारियों से सजी हुई है। कपड़ों की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है। इन सबके बीच सोमवार को होली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा।


आपको बता दे कि आज नगर पंचायत चकिया में ऐतिहासिक परंपरा का निर्वहन किया जाएगा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोउल्लास के साथ गांधी पार्क परिसर में रंग भरी एकादशी का कार्यक्रम शाम 7 बजे आयोजित किया जायेगां। जहां कलाकारों द्वारा गाये जाने वाले फगुआ गीत के बीच रंग गुलाल खुब उड़ेंगे। लोग एक दूसरे को रंग लगाकर आज से ही होली की शुभकामनाएं देंगे।


इस सम्बंध में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत द्वारा रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार भी परंपरा का निर्वहन पूरे हर्षोउल्लास के साथ किया जायेगा। कलाकारों द्वारा फगुआ गीत गाये जायेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*