रंगभरी एकादशी पर होली के हुडदंग का आगाज, खूब गाए गए गीत और उड़े गुलाल

चकिया नगर में रंगभरी एकादशी पर उड़े अबीर गुलाल
छाई होली गीतो की रंगत
गायिका बिंदु मौर्य ने बांधा समां
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत में होली के हुडदंग का आगाज सोमवार की देर शाम रंग भरी एकादशी के साथ हुआ। गांधी पार्क में आयोजित परंपरागत कार्यक्रम में लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। एक दूसरे के गले मिल होली की बधाई दी। भगवान शंकर के गौना की तिथि होने की मान्यता के चलते लोगों ने अबीर गुलाल के साथ ही भांग की ठंढई का स्वाद भी चखा। कार्यक्रम में रिंकू मोदनवाल सभासद प्रतिनिधि को दुल्हा व कल्लू प्रजापति को दुल्हन के रूप में मंच पर बैठाया गया।

कार्यक्रम में मंच पर वाराणसी की युवा महिला कलाकार बिंदु मौर्य ने फगुवा, सोहर, चैता से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। होली खेलें रघुवीरा अवध में.., जोगिरा सरररर जैसे फाग गीतों की प्रस्तुति कर गंवई परंपरा को जिवंत कर दिया। ठंडई के सुरूर में श्रोता देर रात तक फाग गीतों का आनंद लेते नजर आए। बाकी कोर कसर गायक गायक मुकेश कुमार शिकारगंज, ने पूरा कर दिया। वहीं गायक रामजन्म ने ठेठ गंवई भोजपुरी फगुआ गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। फाग गीतों की मस्ती में कब आधी रात बीत गई लोगों को पता ही नहीं चला।
नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने परंपरा का निर्वहन करते हुए लोगों का आभार प्रकट किया। कहा होली प्रेम व भाईचारे का त्योहार है। नगरवासी पर्व को आपसी प्रेम के साथ मनाएं।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष, सभासद केसरी नंदन, सभासद विजय वर्मा,सभासद रवि गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर, सभासद उमेश चौहान, कैलाश प्रसाद जायसवाल, मनीष जायसवाल, रमेश गुप्ता, शुभम मोदनवाल, अरविंद मोदनवाल, ओम प्रकाश शर्मा, जीत मोदनवाल, दिनेश कसौधन,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*