सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने लिया भाग
कक्षा 6 के बच्चों ने पाया प्रथम स्थान
प्रधानाध्यापक पंकज यादव ने बांटे पुरस्कार
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में स्थित सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रकाश पर्व दिपावली पर हर घर में रंगोली बनाने का कार्य का होता है। बच्चों की इसी प्रतिभा को निखारने व अपनी कला कौशल को दिखाने के लिए विद्यालय परिवार ने दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र- छात्राओं ने ग्रुप बनाकर भाग लिया। इस दौरान सभी के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाई गई।
रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान पर कक्षा 7के छात्र रहे। तृतीय स्थान कक्षा तीन के छात्र रहे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज यादव ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रंगों के प्रति जागरूक करना। वहीं उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
इस दौरान मनीष मिश्रा, मनीषा यादव, सुनील श्रीवास्तव, वीर सिंह सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*