जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारिश से लोगों ने ली गर्मी से राहत की सांस, धान की फसल को मिली संजीवनी

बरसात होते ही दुकानों के आगे बरसात का पानी जमा हो जाता है जिससे दुकानों के आगे की सड़क झील में तब्दील होते दिखाई देने लगते हैं। जिसके कारण कस्बा के दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
 

बारिश से लोगों को होने लगी परेशानी

इलिया कस्बा के सफाई व्यवस्था की खुली पोल

जल निकासी न होने से लोगों में आक्रोश

 चंदौली जिले की चकिया तहसील क्षेत्र में बुधवार को शाम हुई तेज बारिश ने इलिया ग्राम पंचायत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। इलिया कस्बा के मुख्य चौराहे पर सड़क किनारे नाली बनाकर उसका निकासी नहीं किये जाने से दुकानों के आगे पानी इकट्ठा हो गया है। जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है।

ranining problem

 . बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह से उमश भरी गर्मी से लोग जहां बेहाल थे वहीं बुधवार की शाम बारिश होते ही लोगों ने गर्मी से राहत महसूस किया। क्षेत्र में धान की सुख रही फसल को यह बारिश संजीवनी का काम किया है। वहीं बारिश के बाद इलिया कस्बा में नाली के पानी निकासी की व्यवस्था न किए जाने से कस्बा की स्थिति नारकीय हो गई है। कस्बा के लोगों का कहना है कि नाली बना दिया गया है लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे बरसात होते ही दुकानों के आगे बरसात का पानी जमा हो जाता है जिससे दुकानों के आगे की सड़क झील में तब्दील होते दिखाई देने लगते हैं। जिसके कारण कस्बा के दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संक्रामक रोग भी फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है।

  इलिया कस्बा के राजेश मद्धेशिया, किशोरी सोनकर, मुरारीलाल मद्धेशिया, झूरी प्रजापति, संजय मद्धेशिया, छेदी सोनकर आदि का कहना है कि नाली निर्माण हुए एक वर्ष से ज्यादा समय बीत गया मगर आज तक पानी निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की गई। जिससे थोड़ा भी बारिश होने पर सड़क पर पानी इकट्ठा हो जाता है। इन लोगों ने अभिलंब पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*