इलिया थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला, पीड़िता मध्यप्रदेश की है निवासी
मिशन शक्ति अभियान के बीच थाने से 200 मीटर दूर की घटना
लान मालिक के खिलाफ केस दर्ज
पकड़ने के लिए शुरू हो गयी है छापेमारी
चंदौली जिले में एक ओर जहाँ 'मिशन शक्ति' के तहत महिलाओं की सुरक्षा और कानूनी अधिकारों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं इलिया थाना क्षेत्र में थाने से मात्र कुछ ही दूरी पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाने से कुछ ही दूरी पर वारदात
मध्यप्रदेश की रहने वाली 28 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र का एक युवक बीते 24 सितंबर को उसे बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर अपने साथ लेकर आया। युवक पीड़िता को स्थानीय थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक लान (Lawn) में ले गया, जहाँ उसे ठहराया गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता किसी तरह शुक्रवार को महिला थाने पहुंची और लान मालिक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश निवासिनी पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर लान मालिक प्रकाश पाण्डेय उर्फ अमेरिकन पाण्डेय के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






