राम के बाण से चूर हुआ रावण का अहंकार, असत्य पर सत्य की हुई विजय
विजयादशमी पर असत्य और बुराई के रास्ते पर चलने वाला अहंकारी रावण पराजित हुआ । मंगलवार की रात चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित काली माता मंदिर परिसर में राम रावण युद्ध के बाद राम के बाणों से 50 फीट लंबा रावण धू धू करके जल गया। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अहंकार रूपी रावण को जलते हुए देखा।
पचवनियां रामलीला समिति द्वारा भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण सहित रावड़ी सेना की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई। रथ पर पर सवार राम लक्ष्मण सीता और हनुमान के रूप में कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।
काली मंदिर परिसर में रामलीला मंचन के दौरान पहले राम-रावण के बीच युद्ध हुआ जिसमें राम के बाण से रावण धराशायी हुआ। रावण के पुतले दहन को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों की सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस और पीएसी की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*