जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

8 फरवरी को चकिया में होगी संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

चंदौली जिले में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने के लिए यह भर्ती की जा रही है। साथ ही साथ चकिया के बस अड्डे की भी हालत सुधरने की उम्मीद है।
 

रोजवेज बस चलाने के लिए भर्ती

डीएल व फोटो लेकर पहुंचें चकिया

संविदा पर होने जा रही है भर्ती

चंदौली जिले में चकिया रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आठ फरवरी को संविदा बस चालकों की भर्ती सुबह 10 बसे से 12 बजे तक होनी है, जिसमें संविदा बस चालक के पद पर भर्ती होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी समय से बस स्टैंड पहुंचकर भाग ले सकते हैं। यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर पति त्रिपाठी ने दी है।
 
इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर पति त्रिपाठी ने बताया कि 8 फरवरी को संविदा बस चालक के पद पर भर्ती होने वाली है। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास योग्यता कक्षा 8 पास, दो वर्ष पुराना हैवी वैज लाईसेंस, लंबाई 5 फीट 3 इंच, आयु 23 से 40 वर्ष अनिवार्य है।
चंदौली जिले में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने के लिए यह भर्ती की जा रही है। साथ ही साथ चकिया के बस अड्डे की भी हालत सुधरने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी और पास पोर्ट आकार की फोटो लेकर शामिल होंने को कहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*