स्कूल में होनहार बच्चों व खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, दिया गया पुरस्कार
ए.एम.पी.एस.स्कूल मंगरौर में आयोजन
स्कूल में अंक पत्र एवं खेलकूद पुरस्कार वितरण
बच्चों का सभी ने बढ़ाया हौसला
बताया जा रहा है कि मुख्य अतिथि के साथ प्रिंसिपल संजय जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया गया। वहीं एम.डी. द्वारा क्लास प्ले ग्रुप से लेकर आठ तक के सभी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रैंकर एवं एकेडमिक टॉपर को क्रमशः गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रोंज मेडल, प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड, स्कूल डिसिप्लिन्ड अवार्ड से भी बच्चों को सम्मानित किया गया। अंत में एनुअल स्पोर्ट्स डे 2024 के दौरान विभिन्न खेलों जैसे- खो खो, कबड्डी, सैक रेस, बैडमिंटन, दौड़, फुटबॉल,इत्यादि खेल में सिंगल, डबल तथा ग्रुप टीम में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर औरंगजेब खान ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर स्वागत किए और अपने संबोधन में बच्चों को आगे बढ़ने और स्कूल में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई वहीं प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सतत परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रगट किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में रिंकू विश्वकर्मा, अश्वनी, श्यामबिहारी और स्कूल के स्टॉफ उपप्रधानाचार्य अर्चना रस्तोगी, रिंकी सिंह, ममता,पूजा,रागिनी, राजनंदिनी, वर्षा, सृष्टि , अनिता, राधिका, महानंद,मोहित इत्यादि के अलावा सैकड़ों बच्चे सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का संचालन समृद्धि जायसवाल ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*