आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश, 70 साल के सभी बुजुर्गों के बनने हैं कार्ड

बीडीओ दिनेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक
चिकित्साधिकारी निलेश मालवीय भी रहे मौजूद
सभी कर्मचारियों को लापरवाही न करने के निर्देश
चंदौली जिले शहाबगंज ब्लॉक सभागार में बुधवार को बीडीओ दिनेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समय खेत खाली हो गए है। मनरेगा से मिट्टी का कार्य प्रारंभ करा दिया जाय। वहीं अवरुद्ध कार्य जो है उनमें तेजी लाने को निर्देश दिया।

इस समय 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश शासन से मिला है। इसलिए सभी सेक्रेटरी व पंचायत सहायक गांव जितने भी 70 साल से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग है सभी का आयुष्मान कार्ड, कार्य में तेजी लाकर बना दिया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक में एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ आईएसबी अजय कुमार, एडीओ समाज कल्याण सुरेंद्र बिन्द, पंकज टाइगर, चिकित्साधिकारी निलेश मालवीय, रामप्रकाश राम, चंद्रबली सिंह, साहब सिंह, अजय कुमार, सत्यार्थ प्रकाश, राहुल कुमार गौतम, पंचायत सहायक शैलेश पाठक, संतोष कुमार, कुमारी पूजा, कुमारी वर्षा सागर, सुष्मिता, सुषमा देवी, ध्रुव, श्रीवास्तव, कुमारी नेहा, धर्मेंद्र कुमार, नंदनी मौर्य, पम्मी शाही, दीपक कुमार, शिवानी, साधना, आशा कुमारी प्रेमलता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*