जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रिचा गुप्ता इस बार भी NEET 2025 में मारी बाज़ी, MBBS में दाखिला मिलने की उम्मीद, परिवार में है हर्ष का माहौल

माता-पिता के सपने को पूरा करते हुए रिचा लगातार प्रयास करते एमबीबीएस के अपने मंजिल को हासिल करने कामयाबी पायी। होनहार बेटी की सफलता पर पूरे क्षेत्रवासियों को गर्व है।
 

बड़ौरा गांव की बेटी बनी है गांव के बच्चों के लिए प्रेरणा

531 अंक प्राप्त कर रिचा हासिल कर सकती है MBBS की सीट

BAMS की पढ़ाई के साथ ही की है NEET की तैयारी

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बडौरा गांव की रिचा गुप्ता ने नीट 2025 की परीक्षा में 531अंक प्राप्त कर एमबीबीएस में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद जगायी है। रिचा की सफलता पर पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 2024 नीट की परीक्षा में रिचार्ज 618 अंक प्राप्त करने के बाद उसे एमबीबीएस में सीट नहीं मिली थी, तो उसने प्रयागराज के आयुर्वेद कॉलेज हंडिया में बीएएमएस में एडमिशन लेकर वहीं से पढ़ाई कर रही है। 

neet 2025

आपको बता दें की पढ़ाई करते हुए भी उसने हौसला नहीं हारा और एमबीबीएस करने की ठानी। ऑनलाइन क्लासेस से ही अपनी तैयारी जारी रखते हुए 2025 की नीट परीक्षा क्वालीफाई कर एमबीबीएस में दाखिला पाने का अपना सपना पूरा कर सकती है। अबकी बार कट ऑफ कम होने की उम्मीद है और कई नए जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने से सीटों की संख्या भी बढ़ गयी है। शनिवार को नीट परीक्षा का रिजल्ट परिणाम आया तो रिचा सहित पूरे परिवार के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

NEET

रिचा के पिता कन्हैया लाल गुप्ता बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। वही माता रेनू गुप्ता गृहणी रहकर घर के कामकाज देखती हैं। माता-पिता का सपना रहा कि उनकी बेटी रिचा एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर लोगों की सेवा करें। माता-पिता के सपने को पूरा करते हुए रिचा लगातार प्रयास करते एमबीबीएस के अपने मंजिल को हासिल करने कामयाबी पायी। होनहार बेटी की सफलता पर पूरे क्षेत्रवासियों को गर्व है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*