अग्निवीर में चयनित रितेश का हुआ सम्मान, बच्चों व अध्यापकों के साथ बांटे अपने अनुभव
रितेश को किया गया सम्मानित
इलाके के लाल के सेना में शामिल होने पर सम्मान
बच्चों को दिए सेना में चयनित होने के टिप्स
चंदौली जिले के शहाबगंज में भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर चयनित क़स्बा निवासी रितेश कुमार के 7 महीने के प्रशिक्षण के बाद वापस घर आने पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों एवं अध्यापकों ने सम्मानित किया।
सेना के जवान को अपने बीच पाकर अध्यापक व बच्चे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।इस दौरान अध्यापक केशरीनंदन जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के युवा इसी तरह क्षेत्र का मान बढाते रहें यहीं ईश्वर से कामना है। गौरतलब है की रितेश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के सहायक अध्यापक रामपति के पुत्र हैं और बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कराना चाहते थे। रितेश पढ़ाई के दौरान ही हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज वाराणसी से एनसीसी में सी सर्टिफिकेट हासिल किया।
इस दौरान रितेश कुमार ने बच्चों को आर्मी में भर्ती होने सम्बंधित आवश्यक भी टिप्स दिए। इस अवसर पर रामपति,फिरोज अहमद,विजई प्रसाद, विकास यादव,मुन्नी देवी,लालती,फूलराजी देवी,राहुल,सुजीत, अरुण कुमार,पूजा कुमारी,आयुषी,वर्षा आदि मौजूद थीं। समारोह का संचालन केशरीनंदन जायसवाल ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*