बिजली विभाग से आक्रोशित ग्रामीणों चकिया अहरौरा मुख्य मार्ग को किया जाम, करंट से मौत के बाद हंगामा
मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग मुर्दाबाद के लगाए नारे
आक्रोशित ग्रामीणों ने भी किया चक्का जाम
ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप
मौके पर पहुचे शिकारगंज चौकी प्रभारी जनक सिंह ने ख़त्म कराया जाम
चकिया कोतवाली के शिकारगंज क्षेत्र बलिया कला के अंतर्गत ढेड़वना ग्राम में विगत दिनों मंगलवार को सुबह 10:00 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शिवकुमार उर्फ चंदन की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सुबह 6:00 बजे ही चकिया अहरौरा मुख्य मार्ग को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे उनका आरोप था कि बिजली विभाग के कर्मचारियों लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने लोगों ने कहा कि जिस पेड़ पर दुर्घटना हुई उसकी छटाई अगर ढंग से की गई होती तो इतनी बड़ी घटना न घटती, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी बिजली के लापरवाही के चलते गांव में किसी भी दिन और भी दुर्घटना हो सकती है।

क्योंकि गांव के विद्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर का खंभा टूटा हुआ है तथा साथ में कनेक्शन बॉक्स दी बिना ढक्कन के खुला पड़ा है।
ग्रामीण मौके पर उच्च अधिकारीयों को बुलाने की मांग करने लगे, मौके पर पहुंचे शिकारगंज चौकी प्रभारी जनक सिंह ने अपने दल बल के साथ आक्रोशित भीड़ को किसी तरह से समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त करवाया, इस दौरान,राधेश्याम, अमरदेव, इंद्रजीत, बबलू, पनारु, भंगण, गिरजा, महेंद्र, राम वचन, छोटेलाल, बहादुर रहे।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






