जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान, डिग्री कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

चंदौली जिले के चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में आज मंगलवार को  डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह की देखरेख में उत्तर प्रदेश  सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
 

युवाओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी

लोगों को जागरूक करने की हुई कवायद

सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता

युवाओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के प्रयास के अंतर्गत चंदौली जिले के चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में आज मंगलवार को डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह की देखरेख में उत्तर प्रदेश  सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन के निर्णायक मंडल की भूमिका  संतोष कुमार, डॉ प्रियंका पटेल और  विश्व प्रकाश शुक्ल आदि प्राध्यापक गण रहे।

Road safety and awareness campaign


इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्र छात्राएं प्रतिभाग किए। इसमें प्रथम स्थान एम.ए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान के शुभम सिंह , द्वितीय स्थान बी.ए  तृतीय सेमेस्टर मानवेंद्र सिंह एवम् तृतीय स्थान बी.ए प्रथम सेमेस्टर संजीदा खातून ने प्राप्त किया। इस भाषण प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा_एक आंदोलन,  युवाओं की भूमिका, सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन व व्यवहारिक चुनौतियां, आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा, राष्टीय एवम् अंतर्राष्टीय परिदृश्य, सड़कों एवम् वाहनों में तकनीकी नवाचार द्वारा सड़क दुर्घटना की रोकथाम आदि विषय पर आयोजित किया गया।

Road safety and awareness campaign


इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सरवन कुमार यादव, डॉ अंकिता सती,  देवेन्द्र बहादुर सिंह, विपिन शर्मा, श्याम जन्म सोनकर आदि लोगों ने भी शिरकत की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*