जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन

सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्टीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शिक्षार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 
 

 यातायात नियमों का पालन करना जरूरी

सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति आम लोगों के लिए जागरूकता

राष्टीय सेवा योजना के वालंटियर्स ने निकाली रैली

 

चंदौली जिले के सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्टीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शिक्षार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 

Road safety Awareness Abhiyan Rally


इस रैली में उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन आदि के माध्यम से सड़क दुर्घटना संबंधित कारणों के प्रति सजग रहने का नारा देकर लोगों का जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो संगीता सिन्हा ने रैली में सम्मिलित सभी स्वयं सेवक सदस्यों को  प्रोत्साहित कर अपने कर्तव्य के प्रति सदैव निष्ठा पूर्वक पालन करने पर जोर दिया। 

Road safety Awareness Abhiyan Rally

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सरवन कुमार यादव,  रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर एवम् डॉ अंकिता सती आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*