जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

30 जून को होगी संविदा चालकों की भर्ती, करना होगा ये काम

चंदौली जिले में रोडवेज बस में ड्राइवर बनने के इच्छुक लोगों के पास मौका है कि वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर लाभ उठाएं। चकिया स्टैंड परिसर में 30 जून को सुबह 10 बसे से 12 बजे तक संविदा चालकों की भर्ती होगी।
 

संविदा पर होगी ड्राइवर की भर्ती

 इच्छुक अभ्यर्थी ले सकते है भाग

 रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 10 बजे से 12 बजे तक होगी भर्ती 

 

चंदौली जिले में रोडवेज बस में ड्राइवर बनने के इच्छुक लोगों के पास मौका है कि वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर लाभ उठाएं। चकिया स्टैंड परिसर में 30 जून को सुबह 10 बसे से 12 बजे तक संविदा चालकों की भर्ती होगी। इसमें संविदा इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 
 

आपको बता दें कि युवाओं के लिए रोजगार का एक अवसर सामने आया है। इसमें संविदा इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, संविदा पर रोडवेज की बसें चलाना चाहते हैं। इसके लिए चकिया में रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 30 जून को सुबह 10 बसे से 12 बजे तक संविदा चालकों की भर्ती होने वाली है ।

इस सम्बंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर पति त्रिपाठी ने बताया कि संविदा चालकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास बतायी गयी है। साथ ही उनका  दो वर्ष पुराना हैवी वेहिकल का लाइसेंस होना चाहिए। ड्राइवर बनने के लिए इच्छुक लोगों की लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए। साथ ही साथ इसके लिए आयु 23 से 40 वर्ष होनी चाहिए।


सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर पति त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। इसको लेकर समय से चकिया में रोडवेज बस स्टैंड परिसर में पहुंच जाएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*