जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव : 10 साल में खूब हुयी छोटे लाल खरवार की कमाई

उनके चल-अचल संपत्ति में दस वर्ष पूर्व नामांकन के दौरान हलफनामे में बढ़ोतरी हुई है। 2014 के चुनाव में जहां पर पहले उनके पास सिर्फ बाइक थी । वहीं अब कई गाड़ियां व लाखों की संपत्ति है।
 

राबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव 2024

सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार का नामांकन

10 साल में खूब कमाए पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार

राबर्ट्सगंज लोकसभा के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया।  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही हलफनामे में सांसद बनते ही की जाने वाली तरक्की का हवाला दिया।

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने नामांकन किया। उनके चल-अचल संपत्ति में दस वर्ष पूर्व नामांकन के दौरान हलफनामे में बढ़ोतरी हुई है। 2014 के चुनाव में जहां पर पहले उनके पास सिर्फ बाइक थी । वहीं अब कई गाड़ियां व लाखों की संपत्ति है।

पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया। वर्ष 2014 में किए गए नामांकन के वक्त भरे गए हलफनामे व वर्तमान में पूर्व सांसद की चल-अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है। इस बार के हलफनामें में उन्होंने खुद का चल संपत्ति 41 लाख 55 हजार 710 व पत्नी का 81 लाख 38 हजार 745 रुपये दर्शाया है, जबकि वर्ष 2014 में उनके पास चल संपत्ति चार लाख 76 हजार 816 व पत्नी का दो लाख 51 हजार 125 रुपये दर्शाया है।

दस वर्ष पूर्व उनके पास एक बाइक थी जबकि इस बार उनके पास टाटा सफारी, मारुती ब्रेजा, महेंद्रा बोलेरो, बाइक के साथ पत्नी के नाम ट्रक व हाइवा है। एक रायफल व एक पिस्टल का लाइसेंस भी उनके नाम अब दर्ज है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*