नव निर्वाचित सांसद छोटेलाल खरवार का स्वागत एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
चंदौली जिले के चकिया में गठबंधन दल के नेताओं द्वारा रावट्सगंज लोकसभा से नव निर्वाचित सांसद छोटेलाल खरवार का स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गठबंधन दल के विभिन्न नेताओं द्वारा नव निर्वाचित सांसद का माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीएम सहित गठबंधन दल के तमाम प्रतिनिधियों द्वारा नव निर्वाचित सांसद को जीत की बधाई दी। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा इस जीत को महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ जनादेश सहित गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास वह जनता से जुड़ाव का परिणाम बताया।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद छोटेलाल खरवार ने रावट्सगंज लोक सभा सीट पर अपना दल की टिकट पर चुनाव लड़ रही रिंकी कौल को लगभग 80 हजार वोटों के भारी अंतर से शिकस्त दी थी। इसके बाद चकिया पैलेस में रविवार को सांसद छोटेलाल खरवार का भव्य अभिनंदन वह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के महासचिव मुश्ताक अहमद खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पूनम सोनकर, कांग्रेसी नेता विजय त्रिपाठी, श्रीकांत पाठक विधानसभा अध्यक्ष, प्रभु नारायण यादव पूर्व चेयरमैन, संजय पाठक आदि सहित गठबंधन दल के पार्टियों के तमाम प्रतिनिधि वह कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*