जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोजगार सेवकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, अपनी 8 मांगों के लिए लगायी गुहार

साथ ही कहा कि हिमाचल, मध्यप्रदेश व राजस्थान की तरह मानदेय बढ़ाया जाय। इसके अलावा ग्राम विकास की भर्ती में पचास प्रतिशत कोटा दिया जाय और आकस्मिक मृत्यु होने पर आश्रितों को समायोजित करने की पहल शुरू हो।
 

 मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने लिया ज्ञापन

इन मांगों पर जोर दे रहे कर्मचारी

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के कई इलाकों में जब जिलाधिकारी पहुंचकर काम काज देख रहे थे तो वहीं ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के ब्लॉक पदाधिकारियों ने बुधवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। उसके बाद सभी ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह को सौंपकर अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की।

रोजगार सेवकों ने कहा कि 4अक्टूबर 2021को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की याद दिलाई। साथ ही कहा कि हिमाचल, मध्यप्रदेश व राजस्थान की तरह मानदेय बढ़ाया जाय। इसके अलावा ग्राम विकास की भर्ती में पचास प्रतिशत कोटा दिया जाय और आकस्मिक मृत्यु होने पर आश्रितों को समायोजित करने की पहल शुरू हो।

इसके अतिरिक्त ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में जमा कराने की मांग रखी और राज्य कर्मचारी का दर्जा व पूर्व वित्तीय वर्ष बकाया मानदेय का भुगतान करने की मांगों से संबंधित पत्र सौंपा।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, लालबहादुर सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रीति सिंह, राजमती देवी, रिंकू यादव सहित आदि रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*