जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक से टक्कर के बाद साइकिल सवार रोशन की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस इस टक्कर के बाद घायलावस्था में पड़े रोशन को परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में ले जाकर भर्ती कराया। वहीं इमरजेंसी में इलाज के दौरान रोशन ने दम तोड़ दिया।
 

दुकान की तरफ साइकिल से गया था रोशन

गांव के ही बाइक सवार ने मारी टक्कर

इमरजेंसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के भलुआ बिलौड़ी गांव में सोमवार के दोपहर बाइक की चपेट में आने से 10 वर्षीय रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में जब परिवार के लोग उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवारीजनों में मातम छा गया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि भलुआ बिलौड़ी गांव के रहने वाले सलाउद्दीन के तीन बच्चों में सबसे बड़ा पुत्र रोशन प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था। वह सोमवार को शाम को साइकिल से गांव के बाहर की दुकान की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव के सोनू प्रजापति अपनी बाइक से कहीं जाते समय रोशन की साइकिल से टकरा गया। एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार भाग निकला।

roshan died

इस इस टक्कर के बाद घायलावस्था में पड़े रोशन को परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में ले जाकर भर्ती कराया। वहीं इमरजेंसी में इलाज के दौरान रोशन ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में मौत की सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

 वहीं कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि मंगलवार की सुबह शव का पंचगामा करके पोस्टमार्टम कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि बाइक सवार के विरुद्ध के पिता अलाउद्दीन की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नियमानुसार इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*