भाजपा जिलाध्यक्ष ने गांधी जयंती पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, प्रमुख भी रहीं मौजूद
गांधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम
शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर किया नमन
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह व ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने ब्लॉक परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को याद किया।
इस अवसर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ मन का वास होता है। हम सभी लोगों का फर्ज है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व साफ रखें। स्वच्छ समाज का निर्माण ही हमें गांधी के सपनों का भारत बनाने में मदद करेगा।
इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, एडीओ कोआपरेटिव सुनील कुमार पाल, प्रेम प्रकाश आर्य, आजाद राम, तरुण सिंह, राजकुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*