जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कस्बे में सफाईकर्मियों ने चलाया सफाई अभियान, सड़कों पर फ़ैल रहे पानी से मिली निजात

नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैलकर बहने से कस्बा में आने वाले लोगों के साथ ही विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीडीओ से आते दिन की जा रही थी।
 

गांधी स्मारक इण्टर कालेज के पास बह रहा था गंदा पानी

दुकानदारों ने ली राहत की सांसमिथिलेश कुमार

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बे के गांधी स्मारक इण्टर कालेज के पास नाबदान का गंदा पानी सड़कों पर फ़ैल कर बहने से छात्र- छात्राओं के साथ राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए सफाई कर्मियों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों की संख्या में शामिल सफाईकर्मियों ने जाम नालियों की सिल्ट निकालकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया, जिससे सड़कों पर बह रहा गंदा पानी नाली से बहने पर राहगीरों को जहां सहूलियत मिली। वहीं दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

safai abhiyan

 कस्बा के पूर्वी बाजार का पानी नालियों के द्वारा इण्टर कालेज के पास निकलता है, जो कच्ची नालियों द्वारा पास से गुजर रही माइनर में चला जाता है। लेकिन कस्बा के लोगों द्वारा कूड़ा करकट इण्टर कालेज के पास फेंकने से हवा के द्वारा सभी कूड़ा नालियों में चला जा रहा है, जिससे नालियां जाम हो जा रही है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैलकर बहने से कस्बा में आने वाले लोगों के साथ ही विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीडीओ से आते दिन की जा रही थी।

 बीडीओ व गांव के सचिव चन्द्रबली सिंह ने गुरुवार को दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों को लेकर कस्बा में पहुंचे, जहां सफाई कर्मचारियों द्वारा घंटों सफाई अभियान चलाकर नालियों को साफ किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि नालियों के जाम होने के कारण नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर नाली साफ कराकर पानी निकासी दुरुस्त कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*