जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया रेंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध सागौन बरामद

हालांकि ऐसे में अगर कहा जाए तो इतना बड़ा कारनामा वन रेंज कार्यालय के आसपास हो रहा हो और वन विभाग को इसकी खबर तक ना हो ऐसा संभव ही नहीं है।
 

डूही सूही क्षेत्र में वन विभाग का छापा

कीमती सागौन का बड़ा जखीरा बरामद

वन माफियाओं में मचा हड़कंप

चंदौली जिला के चकिया रेंज में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के डूही सूही स्थित एक घर से मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर छापेमारी के दौरान कीमती लकड़ियों का जखीरा बरामद किया। वही छापेमारी के दौरान लकड़ी का कारोबारी मौके से फरार हो गया। जिनके ऊपर वन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वन विभाग की इस कार्यवाही से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि चकिया वन रेंज कार्यालय  शिव महज 500 मीटर की दूरी पर ही डूही सूही के जंगलों में धड़ल्ले से दिन हो या रात लकड़ी तस्करों द्वारा हरे पेड़ों को कटाई की जा रही है और उन्हें रात में गाड़ियों के माध्यम से बाहर भेजकर अच्छी खासी कमाई की जाती है। हालांकि ऐसे में अगर कहा जाए तो इतना बड़ा कारनामा वन रेंज कार्यालय के आसपास हो रहा हो और वन विभाग को इसकी खबर तक ना हो ऐसा संभव ही नहीं है। सूत्रों का कहना है कि वन विभाग की मिली भगत से ही इस तरह के इतना बड़ा सिंडिकेट चल रहा है। वन माफियाओं को गिरफ्तार करने और जेल भेजने की बजाय वन विभाग की कार्रवाई केवल बरामद किए गए सामानों तक ही सिमट कर रह जाती है।

लंबे समय से चकिया वन रेंज क्षेत्र के समीप चल रहे इस करनामें के बाद आखिरकार वन विभाग की नींद टूटी और गांव में बाबूलाल के घर पर छापेमारी कर कीमती सागौन की लकड़ियों का भारी मात्रा में जखीरा बरामद किया। जबकि मौके एक भी तस्कर पकड़े नहीं गए। एक तरफ वनों के कटान से पर्यावरण को हो रहे खतरा पर पूरा देश चिंतनीय है। वहीं वन विभाग की निष्क्रियता से आए दिन हरे पेड़ों का कटान हो रहा है और समय रहते वन विभाग इस पर रोक नहीं लगाती है तो आने वाले समय में पर्यावरण के गंभीर खतरे से जूझना पड़ेगा। जो चिंतनीय विषय है।

इस दौरान छापामारी करने वाली टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद दुबे, वन दरोगा राम आशीष, वन दरोगा संदीप सुमन, शिव बक्श, आदित्य, अनीता यादव, शंकर सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*