जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ सहकारी समिति के डायरेक्टर का चुनाव, कल चुने जाएंगे अध्यक्ष

ग्राम पंचायत बरहुआ में चाचा भतीजे ज्ञानेंद्र तथा अभिषेक की आमने सामने टक्कर में काफी गहमागहमी रही। अंत में चाचा ज्ञानेंद्र ने भतीजा अभिषेक 92 मतों से हराकर जीत हासिल कर ली।
 

शहाबगंज विकासखंड के तहत चुनाव

चाचा ने भतीजे को 92 वोटों से हराया

इलिया में राजेश कुमार, बेन में नरसिंह, ईसापुर में लल्लन निर्वाचित

 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सहकारी समिति खरौझा तथा इलिया पर डायरेक्टर पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में काफी गहमागहमी रही। दोनों समितियों पर 9-9 ग्राम पंचायतों में डायरेक्टर पदों के लिए होने वाले चुनाव में सहकारी समिति खरौझा पर कटवांमाफी, खरौझा, ढुन्नू, मनकपड़ा, मुसाखांड, विष्णुपुरवां, शाहपुर 7 ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन पहले ही हो चुका था। सिर्फ दो ग्राम पंचायतों में सहमति न बनने के कारण चुनाव करना पड़ा। 

Sahkari samiti election

ग्राम पंचायत बरहुआ में चाचा भतीजे ज्ञानेंद्र तथा अभिषेक की आमने सामने टक्कर में काफी गहमागहमी रही। अंत में चाचा ज्ञानेंद्र ने भतीजा अभिषेक 92 मतों से हराकर जीत हासिल कर ली। वहीं सैदूपुर में महिला सीट पर आमने-सामने की टक्कर में सरिता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा को 2 मतों से हराकर डायरेक्टर पद पर निर्वाचित घोषित हुयीं।

 सहकारी समिति इलिया पर 9 ग्राम पंचायतों में भुडकुडा, बटौवा, कवलपुरवां, डेहरी कलां, तियारी ग्राम पंचायतों निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन होने के कारण सिर्फ तीन जगहों पर ही चुनाव कराना पड़ा। जिसमें इलिया में राजेश कुमार, बेन में नरसिंह, ईसापुर में लल्लन निर्वाचित घोषित किए गए। 

Sahkari samiti election

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने दोनों समितियों का निरीक्षण किया। सैदूपुर में निर्वाचन अधिकारी साहब सिंह तथा इलिया सुनील सिंह की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

 इस दौरान सचिव सुदर्शन सिंह तथा भोलानाथ के अलावा कई कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं कल समिति पर अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के चुनाव में भी काफी गहमागहमी देखने को मिल सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*