जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ड्रोन कैमरे से सैदूपुर बाजार की परखी गयी सुरक्षा, पुलिस ने अपनी नजर से परखी सुरक्षा ​​​​​​​

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों पर आमजन निश्चिंत होकर खरीदारी व पूजा-पाठ कर सकें, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
 

धनतेरस और दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था की कोशिश

चकिया पुलिस रही अलर्ट मोड में

सैदूपुर बाजार में लोगों ने ली राहत की सांस

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार की शाम चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा में विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ और गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने नजर रखी।

बता दें कि त्योहारी भीड़ को देखते हुए सैदूपुर बाजार में पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते रहे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो सके। चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई इस निगरानी में कांस्टेबल रविंद्र कुमार, सूरज कुमार के साथ-साथ पुलिस लाइन से आए आरक्षी लक्ष्मण विश्वकर्मा एवं गोविंद चंद्र पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

ड्रोन कैमरे से पूरे कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजार, बस स्टैंड और संवेदनशील स्थानों की बारीकी से निगरानी की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान त्योहारों के दौरान बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए संचालित किया गया ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों पर आमजन निश्चिंत होकर खरीदारी व पूजा-पाठ कर सकें, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

त्योहार की रौनक के बीच पुलिस की सक्रियता से सैदूपुर बाजार में लोगों ने राहत की सांस ली। सुरक्षा व्यवस्था के प्रति पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने भी संतोष जताया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*