जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 52 घंटे से ठप पड़ी बिजली हुई बहाल, लोगों ने लिया राहत की सांस

 सूचना पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे शनिवार की शाम उपकेंद्र पहुंचे। जहां गायब मिले कुल 11 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश देते हुए एजेंसी संचालक को बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चालू किये जाने का निर्देश दिया था। 
 

 चंदौली जिला में बिजली कर्मियों के हड़ताल के चलते चकिया तहसील के ग्रामीण इलाके में 52 घंटे से ठप पडी बिजली रविवार को दिन में 2 बजे बहाल हुई। बिजली मिलने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।

  बताते चलें कि बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे हड़ताल के चलते शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ही इलिया उपकेंद्र के इलिया, पचपरा, बाबा रमैया तीनों फीडरों की विद्युत आपूर्ति कर्मचारियों ने ठप कर दी थी। जिससे बिहार प्रांत की सीमा से लगे नक्सल प्रभावित समूचे इलाके में अंधेरा पसर गया था वहीं पेयजल के लिए हाहाकार मचा था।

 सूचना पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे शनिवार की शाम उपकेंद्र पहुंचे। जहां गायब मिले कुल 11 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश देते हुए एजेंसी संचालक को बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चालू किये जाने का निर्देश दिया था। 

इसी प्रकार चकिया विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाली सैैदूपुर फीडर पर शुक्रवार से ठप पड़ी बिजली से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की शाम चकिया स्थित उप जिलाधिकारी आवास परिसर का घेराव करते हुए धरना दिया था। जिसके बाद एसडीएम ज्वाला प्रसाद द्वारा रविवार को विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त हुआ था। इसी क्रम चंदौली जिले से आए प्राइवेट कर्मचारियों ने रविवार को दिन में विद्युत व्यवस्था बहाल करने का कार्य किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*