चकिया में घरेलू कलह ने ली जान, युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम
कोतवाली से लौटने के कुछ घंटों बाद हुई घटना
पत्नी का नाजायज संबंधों को लेकर लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक तनाव
चंदौली जिले के चकिया में नगर से सटे मुतलके सलया (उसरा) निवासी 35 वर्षीय साजू राम ने बुधवार को घर से 50 मीटर दूर पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। आत्मघाती कदम उठाने पीछे पत्नी का नाजायज संबंध और उसकी शिकायत पर पुलिस की डांट कारण बताया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार घटना लगभग दो-तीन घंटे पूर्व ही पत्नी ने पुलिस से शिकायत थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पत्नी का नाजायज संबंध को लेकर विवाद का होना सामने आया है। पुलिस को डांट आत्मघाती कदम उठाने की बात अस्वीकार कर दिया।

बताते चलें कि निवासी स्व. मुनीलाल राम का साजू इकलौता पुत्र था। मजदूरी कर वह परिवार का जीवकोपार्जन करता था। पुलिस के अनुसार, पत्नी संजना का नाजायज संबंध होने के कारण दंपती के बीच आए दिन मारपीट, विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी दोनों के बीच विवाद व मृतक को और से पत्नी की पिटाई की बात सामने आई है। इसकी शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से की।

लोगों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को कोतवाली बुलाकर डांट फटकार लगाई थी। कोतवाली से वापस आने के बाद दोपहर में युवक घर से रस्सी लेकर पेड़ के पास पहुंचा और पेड़ पर चढ़कर डाली के सहारे फांसी लगाकर झूल गया। युवक को लटकते देख कर ग्रामीण अनहोनी की आशंका से स्तब्ध रह गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*