जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया थाना परिसर में पहली बार हुआ जिला स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन, मौजूद रहे DM-SP

एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने संपूर्ण समाधान व थाना समाधान रजिस्टर , आइजीआरएस रजिस्टर पर पूर्ण ब्योरा दर्ज न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आगंतुक रजिस्टर पर मोबाइल नंबर दर्ज न होने पर फटकार लगाई।
 

DM ने समाधान दिवस में आए 3 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का संबंधित को दिया निर्देश

थाना परिसर में लगे  टिन शेड का भी किया उद्घाटन

पुलिस कप्तान ने दिए हैं खास निर्देश

 चंदौली जिला के इलिया थाना परिसर में शनिवार को पहली बार जिला स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में तीन शिकायती पत्र पडे।

Samadhan diwas

 टेकारी गांव के बाबूलाल यादव और भज्जन यादव को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दोनों व्यक्तियों को एक ही जमीन को बेचिनामा करने का प्रार्थना पत्र डीएम कौ सौंपा। जिसका उप जिलाधिकारी चकिया के न्यायालय में चल रहे मुकदमे के दौरान आगामी 3 नवंबर की निर्धारित तिथि को निस्तारण किए जाने का निर्देश एसडीएम कुंदन राजकपूर को दिया। इसके अलावा किसान विकास मंच के नेता रामअवध सिंह ने धान की खरीद का लिमिट 52 कुंतल प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 80 कुंतल प्रति हेक्टेयर किए जाने का मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर उन्होंने कृषि विभाग और मार्केटिंग विभाग से बात कर निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया।

Samadhan diwas

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में विलंब होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने संपूर्ण समाधान व थाना समाधान रजिस्टर , आइजीआरएस रजिस्टर पर पूर्ण ब्योरा दर्ज न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आगंतुक रजिस्टर पर मोबाइल नंबर दर्ज न होने पर फटकार लगाई। इसके अलावा विधायक निधि से थाना परिसर में लगाए गए टीन सेड का उद्घाटन भी जिलाधिकारी तथा एसपी ने किया।

Samadhan diwas

इस दौरान उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज के अलावा भूपेश कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, रामअवध सिंह, बद्री यादव, प्रेम नारायण गुप्ता, बसंत सिंह, गोविंद मौर्य, बेदी पांडेय, संजय पटेल, मुन्ना भास्कर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*