जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नि.प्रदेश सचिव ने पूर्व विधायक व चकिया विधानसभा प्रभारी से समाजवादी पार्टी के प्रारम्भिक सदस्यता कराया नवीनीकरण

समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है। 
 

चंदौली जिला के चकिया में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत 5 जुलाई को किया। इसका प्रारम्भ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा मुख्यालय से हुआ। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी, लोहिया वाहिनी के नि.प्रदेश सचिव मुश्ताक अहमद खान ने पूर्व विधायक व चकिया विधान सभा प्रभारी जितेन्द्र कुमार एडवोकेट से समाजवादी पार्टी के प्रारम्भिक सदस्यता का नवीनीकरण कराया।

आपको बता दें कि लोहिया वाहिनी के नि.प्रदेश सचिव मुश्ताक अहमद खान ने कहा कि इस सदस्यता अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी का विश्वास ऐसी राज व्यवस्था में है, जिसमें आर्थिक एवं राजनैतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण निश्चित रूप से होगा। समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है। 

इस दौरान राम कृत एडवोकेट, अजय गुप्ता, प्रीतम जायसवाल, शमसेर यादव, तनवीर खान, शमसेर अली, असद खान, सुहेल अहमद, राज अहमद ने सदस्यता ग्रहण किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*