सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही फूंक दिया पुतला, ये है आरोप
सपा के जिलाध्यक्ष पर लगाया कार्यकर्ताओं का बड़ा आरोप
कार्यकर्ताओं का अपमान करने का आरोप
नया जिलाध्यक्ष नियुक्त होने तक करते रहेंगे आंदोलन
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत समाजवादी पार्टी ब्लॉक शहाबगंज के कार्यकर्ताओं ने सैदूपुर स्थित एक राइस मिल के समीप पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का पुतला फूंका।
इसके पूर्व कार्यकर्ता प्राथमिक विद्यालय के समीप से जुलूस निकालकर हाथों में पुतला लेकर सत्यनारायण राजभर मुर्दाबाद आदि नारे लगाते चल रहे थे। कार्यकर्ताओं का आरोप रहा कि पार्टी के लिए पूरे समर्पित भाव से तन, मन, धन से लगने वाले कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष सम्मान नहीं करते उनके यहां जाकर मिलने तथा उनसे मोबाइल फोन द्वारा बातचीत करने पर कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं दी जाती है, बल्कि उन्हें जिलाध्यक्ष का डांट फटकार सुनने को मिलता है।
सपा के जिलाध्यक्ष के बारे में कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर को पार्टी हटाकर नया जिलाध्यक्ष नियुक्त नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। ये पार्टी को जोड़ने का नहीं तोड़ने का काम कर रहे हैं। इनके रहने पर लोकसभा चुनाव में सपा को भारी नुकसान होगा।
पुतला दहन के दौरान रामप्रवेश यादव, रामभजन मौर्या , गनेश यादव, दशरथ सिंह यादव, कैलाश नाथ यादव, रामदुलार यादव, अमित कुमार यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*