बाइक के धक्के से वृद्ध संबोधन राम गंभीर रुप से घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर

सड़क पार करते समय बाइक ने मारा धक्का
संबोधन राम को धक्का मारकर बाइक सवार फरार
गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव के समीप चकिया इलिया मार्ग पर गुरुवार की देर शाम में बाइक के धक्के से वृद्ध संबोधन राम (उम्र 68 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज हेतु चकिया स्थित जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहां हालत गंभीर रहने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

बताते चलें कि सरैया गांव निवासी संबोधन राम अंधेरे के वक्त सड़क पार कर रहे थे तभी इलिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाईक के चपेट में आ गए, जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिससे उनके दोनों पैर की हड्डियां टूट गयीं हैं। वृद्ध की चीख पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
लोगों से फोन पर मिली सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को चकिया स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*