जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षा प्रोत्साहन समिति ने मेधावी छात्रों को किया प्रोत्साहित, गरीब वृद्धजनों में बांटा कंबल

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस शिक्षा उत्थान समिति द्वारा जिस तरह से छात्रों प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, उससे निश्चित ही क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है।
 

शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सरैया ग्राम के पंचायत पर आयोजन

मेधावी विद्यार्थी सम्मान तथा वृद्धजन कंबल वितरण कार्यक्रम

संस्थापक यशकायी बाबू कुबेर पाल के द्वितीय पुण्य स्मृति पर कार्यक्रम

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सरैया ग्राम के पंचायत भवन पर यशकायी बाबू कुबेर प्रसाद पाल शिक्षा प्रोत्साहन समिति सरैया की ओर से शुक्रवार को मेधावी विद्यार्थी सम्मान तथा वृद्धजन कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 संस्थापक यशकायी बाबू कुबेर पाल के द्वितीय पुण्य स्मृति पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला के हाथों कक्षा एक से आठ तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले आंचल, सत्यम पाल, साक्षी जायसवाल, आसिफ, मनीष प्रजापति, साहिबा, सुधीर, नाव्या सहित कुल 24 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

kambal vitaran

वहीं वर्ष 2023 में ग्राम सभा सरैया की सुमन मौर्य, सुषमा पाल, बागेश्वर पाल, विकास तथा, रौशन पाल, प्रियंका पाल को सरकारी नौकरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सरकारी नौकरी पाने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि के हाथों 100 गरीब वृद्धजनों में कंबल का वितरण किया गया है।

kambal vitaran

  मुख्य अतिथि ने कहा कि इस शिक्षा उत्थान समिति द्वारा जिस तरह से छात्रों प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, उससे निश्चित ही क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। यही वजह है पिछले वर्ष यहां के 6 बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी पाई है। वहीं वृद्धजनों के लिए ठंड में बचाव हेतु कंबल का वितरण करके पुनीत कार्य किया है।

kambal vitaran

  इस दौरान विशिष्ट अतिथि हरिश्चंद्र पाल एडवोकेट, वीरेंद्र पाल एडवोकेट, डॉ रामविलास पाल, डॉ सभापति पाल, नंदलाल मौर्य, पूर्व प्रधानाचार्य लालजी मौर्य, पूर्व प्रधान अशोक गुप्ता, नुुरूलहोदा, शंभूनाथ जायसवाल, मुल्क राज पटेल, बाबू नंदन पाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापन संयोजक प्रदीप कुमार पाल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*