जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ मेधावियों का सम्मान

कालेज के प्रबंधक रणजीत गुप्ता ने कहा कि सच्ची लगन और निष्ठा से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का मेहनत कभी बेकार नहीं जाता और वह सर्वोच्च अंक लाकर परिवार, विद्यालय तथा गुरुजनों का सिर गर्व से ऊंचा करने में कामयाब रहते हैं।
 

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने पर सम्मान

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ये हैं सम्मानित होने वाले मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं

चंदौली जिला के इलिया कस्बा के मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

Samman Samaroh

  कालेज की ओर से सम्मान समारोह में हाई स्कूल के छात्र शिवम कुमार ने 92% अंक लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। वहीं शिवानंद गुप्ता, अविनाश मौर्य 88%, मुकेश कुमार 87%, अनुराग विश्वकर्मा 85%, दीक्षा द्विवेदी 83%, अलकमा बानो 82%, रिमझिम कुमारी रिशु 81%, श्वेता कुमारी, अनामिका 80% अंक प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में अमृता यादव 86%, साहिल गुप्ता 83%, विद्यार्थी 64% नेहा 62% अंक लाने पर विद्यालय परिवार द्वारा इन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

   कालेज के प्रबंधक रणजीत गुप्ता ने कहा कि सच्ची लगन और निष्ठा से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का मेहनत कभी बेकार नहीं जाता और वह सर्वोच्च अंक लाकर परिवार, विद्यालय तथा गुरुजनों का सिर गर्व से ऊंचा करने में कामयाब रहते हैं। ऐसे सभी छात्र छात्राओं को उनकी काबिलियत एवं परिश्रम पर पूरे विद्यालय परिवार को गर्व है। उन्होंने ऐसे सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में और भी सफलता अर्जित करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। जिससे वह आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराते हुए नौकरी के क्षेत्र में उच्च पदों पर पद आसीन हो सके।

  इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद सिंह, संतोष गुप्ता, सुभाष यादव, अरविंद गुप्ता  पवन चौरसिया  रमेश गुप्ता  संजय गुप्ता सहित तमाम शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*