जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेसिक शिक्षा विभाग उसरी के शिक्षक को मिला सम्मान, बधाईयों का लगा तांता

कंपोजिट विद्यालय उसरी के सहायक अध्यापक संदीप कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग संभल प्रशासन द्वारा सोमवार को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
 

बेसिक शिक्षा विभाग संभल ने दिया सम्मान

कंपोजिट विद्यालय उसरी के शिक्षक संदीप कुमार सिंह को मिला प्रशस्ति पत्र

लगा बधाईयों का लगा तांता 

 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय उसरी के सहायक अध्यापक संदीप कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग संभल प्रशासन द्वारा सोमवार को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

 बताते चलें कि शिक्षक संदीप कुमार सिंह को लगातार 7 वर्षों तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कुशल निर्देशन कर बच्चों के परीक्षा पास करने और शिक्षा में आईसीटी का उपयोग के कारण संभल की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है। 

sandeep singh honored

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शिक्षण संवाद द्वारा एकदिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षोत्सव कार्यशाला व पीएम श्री विद्यालय का आयोजन संभल प्रशासन द्वारा किया गया था जिसमें शिक्षक संदीप कुमार सिंह ने प्रतिभा किया था। संभल में विभाग द्वारा पुरस्कृत किए जाने के बाद शिक्षक संदीप सिंह को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। वहीं संदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राजेश पटेल तथा सेवानिवृत शिक्षक चंद्रभान जी को दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*