जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किया पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त संजय ने बताया कि वह 12 जून को चौकाघाट वाराणसी जेल से छूटकर अपने रिश्तेदार शंकर चौहान के घर मोहम्मदाबाद, थाना चकिया गया था। शंकर चौहान भी गोकशी के मामलों में संलिप्त रहा है। 3-4 बार गोकशी मे जेल जा चुका है।
 

चकिया पुलिस ने गरला तिराहे के पास दबोचा आरोपी

शातिर अपराधी के पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तार आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे

चंदौली जनपद की चकिया पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध असलहे और कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय उर्फ पप्पू है, जो थाना नौगढ़ क्षेत्र के करमाबाद गांव का निवासी है और पूर्व में कई बार गोकशी सहित संगीन धाराओं में जेल जा चुका है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र रावत के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गरला तिराहे के पास सुबह 8:35 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त संजय ने बताया कि वह 12 जून को चौकाघाट वाराणसी जेल से छूटकर अपने रिश्तेदार शंकर चौहान के घर मोहम्मदाबाद, थाना चकिया गया था। शंकर चौहान भी गोकशी के मामलों में संलिप्त रहा है। 3-4 बार गोकशी मे जेल जा चुका है। शंकर भी इसी काम को पहले से करता आ रहा था। जेल जाने से पहले उसके घर पर तमंचा रखा था छिपाकर आज उसको वहा से लेकर अपने घर जाने के लिए पैदल ही गरला तिराहा पर आया था और यही से साधन से अपने घर जाने वाला था। 

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 101/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस गिरफ्तारी टीम का विवरण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना, उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार अत्री, धर्मराज शामिल रहें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*