जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक पर असलहे के साथ जा रहा था संजय सिंह, चकिया पुलिस ने दबोचा

सहदुल्लापुर देसी शराब की दुकान के सामने से संजय सिंह नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
 

सहदुल्लापुर देसी शराब की दुकान के सामने से अरेस्ट

 बाइक की डिग्गी से 12 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद

 आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल 


चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर इलाके में की जा रही चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान चकिया कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी जब उसने एक अभियुक्त को असलहे और कारतूस के साथ दबोचा। 

 चकिया कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली के प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी को मुखबिर की सूचना पर सहदुल्लापुर देसी शराब की दुकान के सामने से संजय सिंह नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस दौरान जब उसकी मोटरसाइकिल यूपी 67 के 535 की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में एक 12 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त संजय सिंह पुत्र स्वर्गीय परमात्मा सिंह, वार्ड नंबर 7 बुद्ध नगर कॉलोनी चकिया का निवासी बताया जाता है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए के आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

 इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल तथा कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*