जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गौ तस्करी करने वाला वांछित संजय यादव अरेस्ट, मुसाहिबपुर बन्धी के पास से चकिया पुलिस ने पकड़ा ​​​​​​​

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी है । इसी क्रम में चकिया पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 
 

अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी

चकिया पुलिस को मिली कामयाबी

गोवंश की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी है । इसी क्रम में चकिया पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित व वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 321/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशु क्रूरता नि. अधि. से संबंधित वांछित अभियुक्त हकड़ू उर्फ संजय यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी मुसाहिबपुर बंधी थाना चकिया जनपद चन्दौली को मुसाहिबपुर बन्धी के पास से समय 06.20 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है  । 

gau taskar

पूछताछ करने पर अभियुक्त हकड़ू उर्फ संजय यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी मुसाहिबपुर बंधी थाना चकिया जनपद चन्दौली कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लोभ मे दिनांक  09.11.2023 को मै अपने साथी नन्दू यादव पुत्र स्व0 पंचम यादव निवासी ग्राम जंगल चुड़िया भुसिया थाना चकिया जनपद चन्दौली के साथ छः राशी गौवंश को पैदल हाक कर गौवध के लिये बिहार जंगल के रास्ते से ले जा रहे थे ।  जैसे ही हम लोग मझराती बंधी ग्राम मुबारकपुर के पास पहुंचे की पुलिस घेरा बन्दी कर दी तो मै मौके से जंगल झाड़ी पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गया था । मेरा साथी नन्दू यादव उपरोक्त मौके पर गौवंश के साथ पकड़ गया था । साहब मै अपने साथी के साथ मिलकर पहली बार यह घटना कर दिया था मुझसे गलती हो गयी थी । 

    
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उ0नि0 अवधबिहारी यादव, का0 रामकेश पाल, का0 प्रवेश कुमार सिंह सम्मलित रहे ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*