जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक संकुल की मासिक बैठक में निपुण लक्ष्य पर जोर, एआरपी मनीष तिवारी ने दी जानकारी

बैठक की शुरुआत कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा के प्रधानाध्यापक वरुणेन्द्र कुमार पाठक के द्वारा माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर की गयी। बैठक की अध्यक्षता नोडल शिक्षक संजय सिंह ने किया। 
 

 न्याय पंचायत सिंगरौल की शिक्षक संकुल की मीटिंग

नई शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के सन्दर्भ में चर्चा

बच्चों का स्पॉट असेसमेंट करने की जानकारी

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में मंगलवार को न्याय पंचायत सिंगरौल की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय सिंगरौल में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा के प्रधानाध्यापक वरुणेन्द्र कुमार पाठक के द्वारा माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर की गयी। बैठक की अध्यक्षता नोडल शिक्षक संजय सिंह ने किया। 

sankul meeting

इस मौके पर मुख्य अतिथि एआरपी मनीष तिवारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए निपुण लक्ष्य व शिक्षक संदर्शिका पर विचार विमर्श किया। बैठक में नई शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के सन्दर्भ में, शिक्षण योजना के अनुसार कक्षा शिक्षण के संचालन के सन्दर्भ में, कायाकल्प के सन्दर्भ में, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुरूप 22 सप्ताह के कैलेण्डर का संचालन, निपुण स्कूल बनाने की कार्ययोजना, अभिभावकों के साथ छोटे-छोटे समूह में बैठक और चर्चा, निपुण लक्ष्य के अनुरूप गतिविधि आधारित शिक्षण, टीएलएम का कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग, प्रशिक्षण, शिक्षक शिक्षार्थी आत्मीय संबंध आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी और सभी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

नोडल संकुल संजय सिंह ने एल्बेंडाजोल व आयरन की गोली की रिपोर्ट व बच्चों के बीच साप्ताहिक वितरण और उसका पंजिका में अंकित किया जाना, निपुण लक्ष्य एप से बच्चों का स्पॉट असेसमेंट पर जानकारी दी। बैठक में  शिक्षक संकुल विवेकानंद त्रिपाठी, दिलीप यादव आदि ने अपने-अपने विद्यालय में बाल वाटिका के संचालन से संबंधित गतिविधियों एवम अभिलेखों का प्रस्तुतिकरण किया।

विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 1, 2 व 3 के शिक्षकों ने बच्चों ने निपुण लक्ष्य सम्प्राप्ति व लक्ष्य को पाने पर विचार विमर्श किया। बैठक में सभी शिक्षकों ने निपुण लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया और बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी। 

बैठक में संजीव सिंह, अमर बहादुर सिंह, वन्दना सिंह, सीमा पटेल, भानुमति सिंह, ममता देवी, विनोद कुमार, अजय कुमार, सतीश, नजीर हसन, जगदीश पाल, सत्येन्द्र कुमार, विजय यादव, गोविन्द, अश्वनी, निशांत, विनोद इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे। बैठक का संचालन शिक्षक मनोज कुमार ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*