संत रविदास पॉलिटेक्निक में नए सत्र से शुरू की जाएंगी कक्षाएं
शहाबगंज ब्लॉक के रामपुर धुन्नू गांव में दस करोड़ रुपये की लागत से बना है कॉलेज
रंग-रोगन का चल रहा है काम
नए सत्र से पठन पाठन की तैयारी कराई जाएगी शुरू
चंदौली जिले के चकिया तहसील के शहाबगंज ब्लॉक के रामपुर धुन्नू गांव स्थित संत रविदास पॉलिटेक्निक के भवन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। भवन के रंग रोगन का काम भी तेजी से चल रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर दिसंबर तक इसे हैंडओवर करने का लक्ष्य है। दस करोड़ रुपये की लागत से बने भवन में तीन पाठ्यक्रमों की 345 सीटों पर अगले सत्र 2025 के प्रवेश की प्रकिया के बाद पठन पाठन शुरू करने की योजना है।
आपको बता दें कि जिले में राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी कुल 20 पॉलिटेक्निक हैं। जहां इलेक्ट्रिक, सिविल, कंप्यूटर, फॉर्मेसी सहित दर्जनभर पाठ्यक्रम संचालित हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 35 से 75 सीटें है। पॉलिटेक्निक संस्थानों में अगले साल नए सत्र के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू होगी।
बताते चलें कि प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को चकिया स्थित संत रविदास पॉलिटेक्निक की 343 सीटों पर भी प्रवेश दिया जाएगा। यहां बीते 14 साल से निर्माण कार्य चल रहा था। 10 करोड़ रुपये की लागत से संस्थान के भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। यहां नए सत्र में पठन पाठन की तैयारी है। इससे पहले यहां प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षुओं को महामाया पॉलिटेक्निक धानापुर में स्थानांतरित किया जाता रहा है। संत रविदास पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, कंम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाती है।
बता दें कि प्रत्येक पाठ्यक्रम में 75 सीटें हैं। लेटरल एंट्री के तहत इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में सात-सात सीटें हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*