संतोष कुमार चौधरी बने चकिया नगर पंचायत के नए अधिशासी अधिकारी
उन्नाव जिले से चकिया आ रहे हैं नए ईओ साहब
मेंहीएलाल गौतम के तबादले के बाद से खाली थी कुर्सी
उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर के पास था चार्ज
जानकारी में बताया जा रहा है कि संतोष कुमार चौधरी उन्नाव जिले के मेहान में ईओ पद पर कार्यरत थे। उन्हें वहां से स्थानांतरित करके चकिया नगर पंचायत का अधिकार अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आपको याद होगा कि पूर्व अधिशासी अधिकारी मेंहीएलाल गौतम के तबादले के बाद से अधिशासी अधिकारी का पद खाली चल रहा था। इसीलिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को ईओ का अतिरिक्त प्रभार दे दिया था। उप जिलाधिकारी के पास अतिरिक्त प्रभार होने से बहुत कम समय नगर पंचायत को दे पाते थे। इसलिए स्थानीय लोग काफी समय से स्थाई तौर पर अधिशासी अधिकारी की नियुक्त की मांग कर रहे थे। अब नए अफसर की तैनाती होने के बाद संतोष कुमार चौधरी जल्द ही अधिशासी अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*