3 किलो गांजा के साथ संतराम गिरफ्तार, चकिया पुलिस ने भेजा जेल
03 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद
गांजा की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
चंदौली जिले में अवैध मादक पदार्थ व शराब व पशु तस्करों पर चन्दौली पुलिस का कहर टूट रहा है । इसी क्रम में चकिया पुलिस ने झोलें में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 03 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद करते हुए गांजा की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को पकड़ा है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने आज मुरारपुर तिराहे से अभियुक्त संतराम पुत्र रामधीन निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को 03 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 336/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अवध बिहारी यादव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल अरूण गिरी, कांस्टेबल शंभूनाथ सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*