जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सत्य श्रद्धालु मानव मिलन यात्रा का आयोजन, कई गांवों से गुजरी यात्रा

चंदौली, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आदि जिलों से आए भक्त श्रद्धालुओं ने सत्य श्रद्धालु सत्य उद्भव दर्शन का लाभ उठाया।
 

सुख, शांति दायक है ये यात्रा

मानव श्रद्धालु मिलन यात्रा का आयोजन

कई जिलों से आए श्रद्धालुओं ने की शिरकत

चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र में सत्य श्रद्धालु मानव मिलन यात्रा शनिवार को चकिया काली जी पोखरा से निकाली गई। जो मगरौर, गांधीनगर, बरहुआ, सैदूपुर, सरैया, बसाढी होते हुए सुल्तानपुर गांव पहुंची। जहां संसार में मानव के सुख शांति हेतु सत्य श्रद्धालु मिलन श्रद्धा वाणी भजन तथा उद्भव दर्शन का आयोजन किया गया।

 maanav milan yaatra

उद्भव दर्शन में संसार में मानव के सुख शांति हेतु सत्य से विमुख विश्व में व्यक्ति, शक्ति, संप्रदाय, योग से भोग गोचर पदार्थ में तंल्लीन, विश्व के विकसित, विलुप्त एवं अविकसित रोगी, ऋणी, पतन की ओर अग्रसर चिंतित मानव को सत्योन्मुख कर सुख शांति प्रदान करने के लिए लोगों को सत्य ज्ञान प्रदान किया गया।

 maanav milan yaatra

इस दौरान चंदौली, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आदि जिलों से आए भक्त श्रद्धालुओं ने सत्य श्रद्धालु सत्य उद्भव दर्शन का लाभ उठाया। इस अवसर पर संरक्षक श्रीनाथ मानव, संयोजक अद्वितीय मानव चंद्रबली, अमरनाथ मानव, मनीष, अभय, डॉ अमरजीत, पुष्पा, मनभावती, पवन आदि सत्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*